गणतंत्र दिवस एवं भव्य रक्तदान शिविर कार्यक्रम संपन्न

मानव उत्थान सेवा समिति के संस्थापक सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज जी की प्रेरणा से श्री हंस विजयनगर आश्रम वसई पूर्व में सोमवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर परमपूज्य श्री विभुजी महाराज जी का पावन जन्मोत्सव एवं भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुंबई एवं आसपास के पूज्य संत महात्माओं ने कार्यक्रम को बड़े ही धूमधाम से मनाया।

मुंबई आश्रम प्रभारी पूज्य कल्पना बाई जी एवं पूज्य अंबालिका बाई जी द्वारा भक्त समाज को आत्मज्ञान के बारे में बताया, कैसे एक सच्चा भक्त संतों से श्रद्धा द्वारा आत्मज्ञान प्राप्त किया जा सकता है।


वसई आश्रम प्रभारी महात्मा आचार्यानंद जी द्वारा भक्तों समाज को प्रेरित करते हुए कहा कि सच्चे गुरु की पहचान कर आत्म ज्ञान की प्राप्ति करें।


हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे रक्तदान सेंटर के सहयोग से रक्त दान शिविर का भव्य आयोजन किया पूज्य अंबालिका बाई जी एवं इसरिता बाई जी द्वारा एवं अन्य 50 भक्तों द्वारा रक्त दान किया गया एवं अंबालिका बाई जी ने सभी से अनुरोध कि हम सब मनुष्यों को समाज कल्याण के लिए हर 6 महीनो पर समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।


इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मानव सेवा दल, शाखा आश्रम तथा युथ के बच्चों का विशेष सहयोग रहा।

Comments

Popular posts from this blog

Tamasha World HD premier on &pictures HD

Here are 5 age defying love stories on Hindi television that proved that love has no age-bar.

Powerful, Soulful & Artistic #SMWMumbai