Wednesday, October 1, 2025

दशहरे पर मिठाई खरीदने मुंबईकरों की भीड़, एमएम मिठाईवाला मलाड में खास ऑफर्स की धूम

 


मुंबई, अक्टूबर 2025 — दशहरे का त्योहार मिठाई के बिना अधूरा है और इस साल भी मुंबईकरों की भीड़ उमड़ी है मशहूर एमएम मिठाईवाला, मलाड में। 75 साल पुरानी यह दुकान अपने ग्राहकों के लिए इस बार भी त्योहारी ऑफर्स और कॉम्बो पैक्स लेकर आई है।

*75 साल की परंपरा*

पिछले सात दशकों से एमएम मिठाईवाला ताज़ी और स्वादिष्ट भारतीय मिठाइयाँ और नमकीन परोस रहा है। कुरकुरी जलेबी और फाफड़ा से लेकर बूंदी, लड्डू, बर्फी और तरह-तरह के स्नैक्स तक, यह दुकान मुंबईकरों की पहली पसंद बनी हुई है।

*दशहरा स्पेशल ऑफर्स*

त्योहार के मौके पर दुकान ने पेश किए हैं:

जलेबी, फाफड़ा और मिठाई के कॉम्बो पैक

थोक और फैमिली पैक्स पर छूट

गिफ्ट पैकिंग और आकर्षक डिब्बे

बड़ी खरीद पर अतिरिक्त मिठाई और ऑफर्स

*ग्राहकों की खुशी*

लाइन में खड़े ग्राहकों ने अपने अनुभव साझा किए:

> “जलेबी का स्वाद बिल्कुल बचपन जैसा है।”

“फाफड़ा और बूंदी तो मुंबई में सबसे बढ़िया यहीं मिलती है।”

“भीड़ है, लेकिन मिठाई के लिए इंतज़ार करना मज़ेदार है।”

*त्योहार का माहौल*

दुकान ने त्योहार की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त स्टाफ, बढ़े हुए टाइमिंग और रोज़ ताज़ी मिठाइयों का इंतज़ाम किया है। मिठाई के डिब्बों के साथ घर जाते ग्राहक पूरे इलाके में दशहरे का उल्लास फैला रहे हैं।

https://mmmithaiwala.in/

No comments:

Bharat Sanchar Nigam Limited celebrates 25 Years with Major Technological Milestones

: Mumbai, 3rd October 2025 Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL), India’s trusted telecommunications service provider, proudly celebrated its ...